सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुण्ड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने है। ऐसे में यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुण्ड तक बर्फ से टलाटल है और कई जगहों पर बर्फ के हिमखण्ड यात्रा मार्ग में बड़ी बाधा पैदा कर रहे है। सेना के जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत और बर्फ को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। विपरीद मौसम और कड़ाके की ठंड में भी सेना के जवान लगातार रास्ते की बर्फ को काटकर आगे बढ़ रहे है। अब मात्र 1 किलोमीटर का फ़ासला रह गया है हेमकुण्ड तक रास्ता बनाने के लिए जो कि 25 मई कपाट खुलने से पहले सेना के जवानों द्वारा रास्ता बनाने और धाम तक पहुंचने को उम्मीद है।