हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इस अवसर पर युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ वर्ष 2021 से हर वर्ष खेल दिवस के अवसर पर रविग्राम खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहे है।
इस वर्ष भी खेल विकास समिति द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, मेडिसन बॉल थ्रो, सतरंज, कबड्डी, बॉलीबाल, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, फ्लाइंग दौड़, क्विज, बैटमिंटन, टेबल टेनिस, क्रॉस कंट्री और रस्सा-कस्सी खेल सम्मिलित थे। खेल के समापन पर सभी आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता जिसमें नगर के साथ ही ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपना दम-खम दिखाया। खेल विकास समिति द्वारा आयोजित अंतिम दिन के समापन कार्यक्रम में भारतीया अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड में निदेशक रोहिणी रावत, उत्तराखड़ संनिर्माण एवं कर्मकार बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल, महिला आयोग की सदस्या विजया रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, युवा खेल विकास समिति के संरक्षक समीर डिमरी, ओम प्रकाश डोभाल, अध्यक्ष सौरभ राणा, प्रवेश डिमरी, गौरब नंबूरी, शुभम रावत, अंशुल भुजवाण, ललित थपलियाल, शिव प्रसाद सकलानी, हर्षणवर्धन कम्दी, बिलाल अहमद, कमल नेगी, समेत कई उपस्थित थे।