देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में EDII अहमदाबाद द्वारा संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 10वें दिन की शुरुआत नोडल अधिकारी डॉ0 रोहित वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता/ मुख्य अतिथि दीपक सिंह नेगी (छात्र राजकीय डिग्री कॉलेज चौखुटिया) सीड फंड अवॉर्डी ने अपने उत्पाद Herbal Heart (रेडी टू ड्रिंक-ऑर्गेनिक कोल्ड ड्रिंक) का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने उद्यम को शुरू करने से लेकर उद्यम शुरू करने में होने वाली समस्याओं, उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन संबंधी अनुभवों को साझा किया साथ-साथ उन्होंने स्टार्टअप फंड हेतु DUY / MSME में आवेदन रजिस्ट्रेशन करने तथा स्थानीय संसाधनों में स्वरोजगार शुरू करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, निकिता-क्राफ्ट, आकाश-मत्स्य पालन, अयान नजार-अखरोट उत्पाद तेल, राजीव सिंह रावत- क्षेत्रीय उत्पाद दन के विपणन, नियति गैरोला-डेयरी प्रोडक्ट्स, अर्पिता- बांज के फल तथा जड़ मिश्रित पानी से संबंधित अपने स्टार्टअप प्लान को शुरू करने हेतु अपना-अपना आइडिया प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ0 वंदना लोहनी डॉ0 चंदा, डॉ0 प्रेमलता, डॉ0 सुधीर कोठियाल, श्री रुपेश कुमार उपस्थित रहे।