एनटीपीसी की सुरक्षा एजेंसी द्वारा किया गया सफल मॉक ड्रिल का आयोजन

आज बुधवार को एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कई रणनीतिक एवं आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी के साथ एक व्यापक बहु-एजेंसी मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी के स्तर का आकलन करना, पारस्परिक समन्वय को सुदृढ़ करना तथा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत बनाना था।
इस मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ, भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, राज्य अग्निशमन विभाग, उत्तराखंड पुलिस, आईबी तथा एनटीपीसी के अधिकारियों ने समन्वित रूप से भाग लिया। सभी एजेंसियों ने आपदा परिदृश्य-आधारित आपातकालीन अभियान के दौरान उत्कृष्ट  क्षमता, तत्परता और अनुशासन का परिचय दिया।
अभ्यास के दौरान बादल फटने एवं भू धँसाव की एक काल्पनिक आपातकालीन स्थिति बैराज कॉम्प्लेक्स एवं सुरंग में तैयार की गई, जिसके माध्यम से रियल-टाइम संचार, त्वरित प्रतिक्रिया एवं संसाधन प्रबंधन, बचाव कार्य, अग्निशमन क्षमता, चिकित्सा सहायता तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का परीक्षण किया गया। सभी प्रतिभागी एजेंसियों ने अपने-अपने दायित्वों का अत्यंत कुशलता से निर्वहन किया, जिससे सभी एजेंसियों के बीच समन्वय सुचारु बना रहा। इस अभ्यास ने एकीकृत कमान प्रणाली, संसाधन साझा करने की आवश्यकता और जमीनी स्तर पर प्रभावी संचार के महत्व को भी रेखांकित किया।
इस सफल अभ्यास ने सुरक्षा, संरक्षा और आपदा प्रबंधन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को एक बार फिर सुदृढ़ किया है। इस मॉक ड्रिल से प्राप्त अनुभव भविष्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया रणनीतियों को और बेहतर बनाने तथा एजेंसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने में सहायक होंगे।
परियोजना प्रबंधन ने सभी सहभागी एजेंसियों के सहयोग, समर्पण और सक्रिय सहभागिता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page