9 मार्च से अपनी 21 सूत्रीय मांगो को लेकर हेलंग वन पंचायत के अंतर्गत आने आने ग्रामीणो व टीएचडीसी कंपनी के बीच वार्ता विफल होने के चलते ग्रामीणों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगो को नही माना जाता है तब तक उनका कंपनी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणो के विरोध के चलते कंपनी का कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा है। जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वन पंचायत हेलंग के अंतर्गत आने वाले चार ग्राम सभा, सलूड, डूंग्रा, डुंगरी- बरोसी व हेलंग के ग्रामीण 9 मार्च से अपनी 21 सूत्रीय मांगो को लेकर हेलंग स्थित टीएचडीसी कंपनी के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे है। हेलंग के ग्राम प्रधान आनंद सैलानी का कहना है कि जब तक कंपनी के द्वारा उनकी मांग नही मानी जाती है उनका आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गुड्डू लाल, दिगंबर बिष्ट, भरत सिह कुवंर, गोविन्द सिह, अजीत कुंवर, महादीप भंडारी, प्रमिला देवी, गीता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।