बदरीनाथ में इन दिनों लगातर बर्फवारी हो रही है। बर्फवारी के बीच झरने जमने की तस्वीर सामने आयी है। धाम में तामपान शून्य से नीचे है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी लगभग 3 महीनें का समय बाकी है उससे पहले धाम में बर्फवारी के बीच झरने के ठंड के कारण जमने की तस्वीर सामने आयी है। हालांकि इस वर्ष अभी तक सामान्य से भी कम बर्फवारी हुई है लेकिन ठंड का सितम धाम में जारी है। पिछले 2-3 दिनों से ऊपरी इलाकों में बर्फवारी और निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बदरीनाथ धाम में शीतकालीन के 06 महीनें पुलिस, आईटीबीपी और सेना के अलावा आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है। कपाट खुलने से कुछ समय पूर्व स्थानीय लोग, मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूर धाम में आवाजाही शुरू कर देते है। फिलहाल धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फवारी जारी है।