नौली-धोतिधार सड़क निर्माण को लेकर छठे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा

नौली धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक अनशन आज छठवें दिन भी जारी रहा।

विकास खण्ड के पोखरी के नौली धोती धार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में विगत 10 फरवरी से चल रहा क्रमिक धरना आज छठवें दिन भी जारी रहा। चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण 10 किमी0 नौली-धोती धार सड़क मार्ग की मांग लम्बे समय से कर रहे है। 10 फरवरी से लोक निर्माण विभाग पोखरी के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा। आज छठवें दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेमसिंह नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, इन्द्रेश सिंह राणा, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल, नाथी लाल, दर्शन सिंह नेगी,तरुण विष्ट,विक्रम वासकडी, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page