जिला बास्केट बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में ज्योति विद्यालय खेल मैदान में प्रथम जिला बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हो गया। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रकाश भंडारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। चमोली बास्केट बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में ज्योर्तिमठ नगर के ज्योति विद्यालय खेल मैदान में जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। ज्योर्तिमठ नगर में पहली बार आयोजित हो रहे इस थ्री x थ्री फॉर्मेट वाले बास्केट बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी चमोली और ज्योति विद्यालय की प्रधानाचार्या सौम्या सिस्टर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला बास्केट बॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में ज्योति विद्यालय ज्योतिर्मठ, केंद्रीय विद्यालय सुनील, सहित जनपद चमोली के विभिन्न विद्यालयों और बास्केट बॉल क्लबों से कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है। वहीं इस बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सभी टीमों के युवा प्रतिभागियो को खेल भावना और अनुशासन पूर्वक खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलाई गई।