उत्तराखंड भवन एवं अन्य सान्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ज्योतिर्मठ विकासखंड के उर्गम निवासी प्रथम विश्वयुद्ध में हुए शहीद सैनिक अमरदेव पंवार का स्मारक बनाने और शहीद के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि सैनिक अमरदेव पंवार उर्गम के बड़गिड़ा गांव के थे। प्रथम विश्व युद्ध भारत की तरफ से युद्ध करते हुए फ्रांस में शहीद हो गए थे जिसके प्रमाण के तौर पर उनके परिवार के पास तत्कालीन सरकार द्वारा दिया गया उनका प्रसस्ति पत्र है। पत्र में कहा गया है कि आज तक शहीद सैनिक स्वर्गीय अमरदेव पंवार का कोई स्मारक बना है और न ही उनके परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। कृष्णमणि थपलियाल ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर शहीद सैनिक स्वर्गीय अमरदेव पंवार का ज्योतिर्मठ विकासखंड में स्मारक बनाने के साथ ही शहीद सैनिक के परिवार को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की मांग की है।