विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर जोशीमठ के पैनखंडा खेल मैदान में 2 दिवसीय आयोजन गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति चमोली द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और विकासखंड जोशीमठ के अंतर्गत ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलों एवं सांस्कृतिक समूहों द्वारा पारंपरिक झुमेला, नृत्य एवं पर्यावरण संरक्षण के गीतों पर प्रस्तुति दी गयी।
चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर नीती घाटी में जन्मी साहसी एवं चिपको नेत्री गौरा देवी के योजदान को याद किया गया और उनके सहयोगियों को भी याद किया गया जिन्होंने चिपको आंदोलन में गौरा देवी का सहयोग किया था।
कार्यक्रम में चिपको आंदोलन में सम्मिलित गौरा देवी के सुपुत्र और उनकी सभी वर्तमान में जीवित सहेलियों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। दो दिवसीय आयोजन में महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें परसारी की टीम विजेता रही और उपविजेता सूकी भल्लागांव की महिला मंगलदल की टीम रही।
कुर्सी दौड़ में लौंग गांव की देवेश्वरी देवी ने प्रथम, सुनील की सीमा देवी ने द्वितीय स्थान और परसारी कि गायत्री देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बॉलीबाल में स्पोर्ट्स हॉस्टल गोपेश्वर विजेता और गौचर उपविजेता रही।
समारोह के द्वितीय दिवस पर फागती, तोलमा, सूकी, तपोवन, कुंडीखोला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ, सिंघधार, मेरग, परसारी, अक़्सारी समेत 17 टीमों ने सांस्कृतिक आयोजन में भाग किया जिनको समिति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित भी भी किया गया। इस अवसर पर चिपको आंदोलन स्वर्ण जयंती समरोज के आयोजक पुष्कर सिंह राणा, सोहन सिंह राणा, नन्दन सिंह रावत, बैसाख सिंह रावत, धन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह राणा, रणजीत सिंह राणा, धन सिंह घरिया, दीपके रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत फरकिया, कलम सिंह रावत, मुरली सिंह रावत, समीर डिमरी, हरीश परमार, शुभम रावत, रघुबीर सिंह राणा, रघुनाथ सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह रावत समेत क्षेत्र के लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।