सड़क निर्माण को लेकर जोशीमठ प्रखंड के ग्रामीण लंबे समय से संघर्षरत है लेकिन न तो सड़क निर्माणदायी विभाग पीएमजीएसवाई ग्रामीणों की सुन रहा है और न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। अब ग्रामीणों के पास एकमात्र विकल्प बचा है आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जिसके संदर्भ में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली और पीएमजीएसवाई को ज्ञापन देकर 16 अप्रैल तक का समय दिया है और कहा है कि उक्त तिथि तक विभाग द्वारा सड़क निर्माण के संदर्भ में कोई प्रगति नहीं होती है तो ग्रामीण आगामी 19 अप्रैल को होते वाले मतदान में ग्राम डुमक के यूनिक बूथ संख्या-45 पर किसी भी प्रकार से मतदान नहीं करेंगे और चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। जिस संदर्भ में संघर्ष समिति डुमक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है।