राज्य के पर्वतीय जिलों में 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश और बर्फवारी का मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते आज पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों मर मानकर बर्फवारी हुई है और निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे ठिठुरन बढ़ गयी है। अचानक से आये मौसम में परिवर्तन से ठंड बढ़ गयी है। जोशीमठ में बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, नंदादेवी, क्वांरीपास, विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली, गोरसों में जमकर बर्फवारी हुई है। जिसके चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी औसत से कम बर्फवारी अभी तक हुई है जिससे पर्यटन व्यवसाय के खासी कमी आयी है वहीं पर्वतीय लघु किसानों को सेब और अन्य नगदी फसलों की पैदावार में गिरावट आई है। जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लघु किसानों के चेहरे पर मायूसी तो है ही साथ ही शीतकालीन पर्यटन से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों के चहरे पर मायूसी है। आज और कल अगर जमकर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी होती है तो निश्चित रूप से पर्यटन व्यवसायियों के साथ सीमांत लघु किसानों से इससे काफी लाभ की संभावना है।