जोशीमठ के जोगीधारा के समीप पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय अब चट्टान खिसकने के बाद सड़क बंद है।
सीमा सड़क संगठन और हेलंग-जोशीमठ सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही शिवा बिलटेक कंपनी की 04 मशीनें लगातार 24 घंटे से अधिक समय से सड़क खोलने के कार्य मे लगी है। सड़क के दोनों तरफ यात्री पैदल पगडंडियों के सहारे आवागमन कर रहे है।
जोगीधारा तक जोशीमठ की तरफ जाने वाले वाहनों की कतार लगी हुई है वहीं जोशीमठ में यात्रियों और उनके वाहनों को रोका गया है।
आज बदरीनाथ उपचुनाव होने के कारण भी लोग अपने बूथों तक पहुंचने में कड़ी मेहनत कर चढ़ाई और कठिन रास्तों को पार कर पहुंचने के लिए आतुर दिख रहे है। कल रात को एक ब्लास्ट किया गया था उसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे दूसरा ब्लास्ट किया गया लेकिन चट्टान इतनी अधिक मात्रा में है कि अभी सड़क खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बदरीनाथ और हेमकुण्ड जाने वाले तीर्थ यात्रियों और उनके वाहनों को पीपलकोटी, हेलंग, पैनी, झड़कुला में रोका गया है। सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के लिए आज उपचुनाव के के मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय तक पहुंचाने की होगी वहीं अभी तक मौसम ठीक है लेकिन बरसात शुरू होते ही सड़क खोलने के साथ ही पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बड़ी चुनौती होगी।