जोशीमठ में तीन दिवसीय बाल फिल्म मेला शुरू, सैंकड़ों बच्चों ने देखी देश दुनिया की बेहतरीन फिल्में

रचनात्मक शिक्षक मंडल उत्तराखंड की पहल पर जोशीमठ में आज से तीन दिवसीय बाल फिल्म मेला शुरू हो गया है। आज राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज के बच्चों ने बाल फिल्म मेले में देश दुनिया की बेहतरीन फिल्में देखी। बाल फ़िल्म मेले की शुरुआत जवाहर लाल नेहरू की पुस्तक भारत एक खोज पर श्याम बेनेगल द्वारा बनाए गए सीरियल भारत एक खोज के पहले एपिसोड भारत माता की जय से हुई। बच्चों ने ऑस्कर पुरुस्कार समेत अनेकानेक पुरुस्कारों से नवाजी गई फिल्म दि रेड बलून भी देखी। दि रेड बलून एक कालातीत क्लासिक फ़िल्म है जिसने दशकों से दर्शकों को आकर्षित किया है। 1956 में रिलीज़ हुई यह फ्रेंच शॉर्ट फ़िल्म पास्कल नाम के एक युवा लड़के की दिल को छू लेने वाली कहानी बताती है जो एक जादुई लाल गुब्बारे से दोस्ती करता है। अल्बर्ट लैमोरिस द्वारा निर्देशित, यह आकर्षक कहानी दर्शकों को आश्चर्य और कल्पना की दुनिया में ले जाती है।बच्चों ने इकतारा ग्रुप निर्देशित चंदा के जूते फिल्म भी देखी। यह फिल्म वर्तमान रट्टू शिक्षा व्यवस्था की विसंगतियों पर केंद्रित है। चंदा के जूते एकतारा की पहली फिक्शन फिल्म है। एक छोटी लड़की चंदा, जो अपनी बस्ती की निर्विवाद चैंपियन है और उसकी सहेली शमीन एक बड़े स्कूल में दाखिला लेने के बाद चिंताओं से भरे बैग के बोझ तले दबी हुई हैं – एक स्कूल जो अपने साथ नई किताबें, यूनिफॉर्म और ऐसा बहुत कुछ लेकर आता जो चंदा को बिलकुल पसंद नहीं। स्कूल प्रशासन चाहता है हर बच्चे को जूते अवश्य पहनने चाहिए, जबकि चंदा को जूतों से नफरत है।
इस मौके पर गिरीश तिवारी गिर्दा और नरेंद्र सिंह नेगी के गीत भी गाए गए।

कार्यक्रम संयोजक शिक्षक मंडल संयोजक नवेंदु मठपाल ने अस्कोट आराकोट अभियान के बाबत भी बच्चों को बताया और कहा, ‘अस्कोट-आराकोट अभियान’ आगामी 25 मई 2024 को अस्कोट से शुरू हो चुका है। अभियान का यह पचासवां यानी स्वर्ण जयंती साल भी है। इस बार अभियान की प्रमुख थीम ‘स्रोत से संगम’ रखी गई है ताकि नदियों से समाज के रिश्ते को गहराई से समझा जा सके और उनकी सेहत पर पड़ रहे दबावों को सामने लाया जा सके। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा, जीआईसी के प्रधानाचार्य मोहन सिंह पवार, कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल, मनवर सिंह पाल, प्रभात पाल, अनीता नौटियाल, रेखा राज, प्रीति राणा, विवेकानंद पाल, मुकेश गुप्ता, पुष्पा फर्स्वाण , उमेश कपरूवाण,शोभा परमार, सुमित्रा राणा, प्रीति रावत, कुमारी दीप्ति, कुमारी शिवानी, कुमारी शशि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page