राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार पर ऑनलाइन माध्यम से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मुकेश कुमार नोडल अधिकारी आईपीआर सेल क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की रहे। सेमिनार में प्राचार्य डॉ बी.एन. खाली ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार देश की आर्थिक तरक्की के लिए अत्यधिक आवश्यक है, इन अधिकारों का संरक्षण करना हमारे लिए आवश्यक है। सेमिनार में मुख्य वक्ता मुकेश कुमार ने पावर पॉइंट परजेंटेशन के माध्यम से बौद्धिक संपदा अधिकार पर व्याख्यान दिया इस व्याख्यान में उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार का इतिहास, कानून, संरक्षण, पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क आदि विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। सेमिनार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों सहित ऑनलाइन माध्यम से 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।