पिथौरागढ़ के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटना स्थल पर वाहन बोलेरो UK05TA-2683 जिसमें कुल 08 लोग सवार थे जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत वापस अपने घर आ रहे थे जिस दौरान अनियंत्रित होने से उक्त वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद सेघटना में मृत 04 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतको का विवरण
1. अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार
2. पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम
3. अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम
4. कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम