पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष की अवधारणा “एक पेड़ मां के नाम” है।
इस वनमहोत्सव का आयोजन विद्यालय में श्री नंदा दत्त सिलोडी एवं कमल नयन सिलोरी द्वारा एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया गया। विद्यालय में रविग्राम के अभिभावकों में दमयंती डिमरी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पुष्पा देवी द्वारा रिंगाल उद्योग एवं तुलसी माला (कुटीर उद्योग) की जानकारी छात्राओं को दी गई। विद्यालय द्वारा आयोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला मंगलदल अध्यक्षा गुड्डी भुजवाण, बीना कंवासी, नीलम ने विद्यालय परिवार के साथ वृक्षारोपण कार्य किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा, उमेश कपरूवाण तारा, अनीता, पुष्पा, प्रीति, शोभा परमार, सुमित्रा, प्रीति रावत, शशि, शिवानी, दीप्ति, कविता, शकुंतला एवं गीता ने प्रतिभाग किया।