राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का प्रारंभ हो गया है। समारोह के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि और स्वयं स्थापित खिलाड़ी रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा युवाओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में खेलों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज खेल और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर प्रोत्साहन और पुरस्कार के जितने अवसर उपलब्ध हैं उतने कभी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज खेल सिर्फ़ खेल नहीं हैं बल्कि बेहतरीन करियर का विकल्प भी बनते जा रहे है। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर सत्यनारायण राव और समिति के सदस्य डॉ. नवीन कोहली ने महाविद्यालय प्रांगण में सभी खिलाड़ियों को खेलभावना की शपथ दिलाई और आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और लगन से इंडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें और स्वयं को स्थापित करें।
क्रीड़ा समारोह के पहले दिन कैरम, टेबल टेनिस , स्केटिंग और शतरंज प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से सुधांशु सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंशुल रावत द्वितीय स्थान और सुमित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में आस्था ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा डिमरी को द्वितीय स्थान और प्रियांशी भट्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग(युगल )में प्रथम स्थान प्राप्त किया कुलदीप लाल और हिमेश बिष्ट ने जबकि द्वितीय स्थान पर रहे सुधांशु सती और किशन उनियाल, प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिला अभिजीत और प्रियांशु बिष्ट को, एकल कैरम प्रतियोगिता में अंकित फर्स्वाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि समीर पँवार द्वितीय स्थान और अंशुल रावत तृतीय स्थान पर रहे।
कैरम प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से समूह में स्तुति और सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नैंसी राणा और और कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान के लिए मुकाबला कल होगा। एकल कैरम प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम स्थान, सुमन ने द्वितीय स्थान और अनुपमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से आस्था ने प्रथान स्थान प्राप्त किया जबकि स्नेहा डिमरी द्वितीय और प्रियांशी भट्ट तृतीय स्थान पर विजेता रही।
समारोह में वरिष्ठ प्रोफेसर सत्यनारायण राव, डॉ. जी .के.सेमवाल, डॉ. चरणसिंह केदारखंडी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. नवीन पंत, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. राहुल तिवारी,डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. मुकेश चंद, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह राणा, रचना, थान सिंह, हरीश नेगी, जगदीश लाल, आनंद सिंह मेहर, जय प्रकाश, पुष्कर लाल, मुकेश सिंह , शिव सिंह, अजय सिंह, अनीता देवी, नंदी देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page