जोशीमठ के मारवाड़ी पुल और विष्णुप्रयाग के मध्य करीब साढ़े छः बजे एक वाहन UK11A 7023 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोग सवार थे व दोनों गढ़ी मंदिर से दर्शन कर विनायक चट्टी पांडुकेश्वर जा रहे थे।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ लाया गया दोनों गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जारी है। घायलों में-
1.विजय पुत्र श्री रूप सिंह निवासी पांडुकेश्वर ज्योर्तिमठ उम्र-26
2- राहुल पुत्र श्री देवेंद्र शाह निवासी विनायक चट्टी पांडुकेश्वर ज्योर्तिमठ उम्र -17