विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ का हाईस्कूल बोर्ड परिषदीय परीक्षा परिणाम सत्र 2024–25 शत-प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम इंटरमीडिएट 96% प्रतिशत रहने पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भुवन चन्द्र उनियाल तथा प्रबंधक हरेंद्र सिंह पंवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश वरीयता सूची में अपना स्थान दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में कुल 44 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे हाई स्कूल में अमित नेगी ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रदेश मैरिट सूची में 14वां स्थान तथा सिद्धिका पंवार ने 95% अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट सूची में 21वां स्थान स्थान प्राप्त किया जबकि हाईस्कूल में कुल 15 विद्यार्थी विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुए।
वही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में स्नेहलता 91%, मेघा नेगी 89%, गुनगुन कुंवर 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में कुल 72 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 18 छात्र-छात्राएं विशेष योग्यता के साथ तथा 55 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक भारत भंडारी, कैलाश भट्ट, प्रकाश पंवार, हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट, मनोज बुटोला, आशुतोष डोभाल, चंद्रकला परमार, करिश्मा, आरती नेगी, संगीता नेगी ने प्रदेश सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक दान सिंह नेगी तथा महावीर सिंह पंवार का विद्यालय में स्वागत कर बधाई दी।