राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में प्रेरणा उत्सव का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता महक कवांण एवं मुस्कान कवांण को सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीम को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में जिला शिक्षा प्रशिक्षण गौचर को पूरी टीम मौजूद रही और सभी ने बच्चों को संबोधित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा, तारा राणा, रेखा रॉज, प्रीति राणा, शोभा परमार, सुमित्रा राणा, प्रीति रावत, दीपमाला, शकुंतला, शिवानी, शशि, कविता, बबिता, गीता समेत अध्यापक गण और छात्राएं उपस्थित रही।