जोशीमठ प्रखंड के डुमक गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग को लेकर मुखर है। लेकिन ग्रामीणों की कहीं नहीं सुनी जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में सरकार और पीएमजीएसवाई के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। सड़क निर्माण को लेकर अविलंब कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने आज डुमक गांव में सरकार और पीएमजीएसवाई के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली का मुख्य मकसद सरकार और सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई को शीघ्र सड़क निर्माण किया शुरू करने हेतु चेताया। ग्रामीणों का मत है कि अगर 16 अप्रैल तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। डुमक गांव सड़क सुविधा से इतनी दूर है कि आज भी आवागमन हेतु ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ और जिला मुख्यालय गोपेश्वर तक पहुंचने में एक दिन से भी अधिक का समय लगता है। यदि गांव में कोई आपातकालीन समस्या आ जाती है या कोई बीमार हो जाता है तो ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर लादकर ले जाते है। ग्रामीण दशकों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। आज ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली निकाल कर सरकार और पीएमजीएसवाई को चेताया कि अगर सड़क का कार्य नहीं हुआ तो ग्रामीणों का सड़क नहीं तो वोट नहीं का अभियान गांवभर में चलेगा। इस अवसर पर राजेन्द्र भंडारी, अंकित भंडारी, अंकिता देवी, फागुनी देवी, बबिता भंडारी, पूना देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।