हेलंग एचसीसी साईट परिसर में हुए वाहन दुर्घटना में लापता व्यक्ति की तलासी में तेजी लाने को लेकर उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने बंद किया कंपनी का निर्माण कार्य

विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की हेलंग डैम साईट की निर्माणदायी कंपनी एचसीसी परिसर में सोमवार रात्रि को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा में समा गया।

जिसमें ड्राइवर सहित 03 लोग सवार थे। सवार लोगों में गुलाबकोटी निवासी अनुराज जिसने रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया दूसरा पाखी निवासी सावन जिसको की गंभीर चोटें आयी है और हायर सेंटर रेफर किया गया है, तीसरा व्यक्ति देवग्राम निवासी मनमोहन जो कि वाहन के साथ ही लापता है।

जिस स्थान से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ

मंगलवार को जैसे ही घटना का पता चला तो उर्गम देवग्राम के ग्रामीणों ने कंपनी परिसर में मनमोहन को ढूंढने में कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया और परियोजना गेट पर क्रमिक धरना और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस और तहसील प्रशासन मौजूद था और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण लापता मनमोहन को ढूंढने के लिए कंपनी प्रशासन और प्रशासन से गुहार लगाते रहे।

आनन-फानन में गोताखोरों की टीम बुलाई गई और स्वयं कंपनी द्वारा भी कुछ हद तक कोशिश की गई लेकिन लापता वाहन और व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा। इसके इतर उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने दूसरे दिन की कंपनी का कार्य ठप रखा।

देर शाम को उपजिलाधिकारी जोशीमठ की मध्यस्थता में उर्गम के ग्रामीणों के मध्य एचसीसी कार्यालय में बैठक हुई जिसमें प्रशासन और कंपनी द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है कि कल तक गोताखोरों की विशेषज्ञ टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी और लापता व्यक्ति की ढूंढ-खोज की जायेगी। लेकिन ग्रामीण जब तक लापता व्यक्ति को ढूंढा नहीं जाता तब तक परियोजना का कार्य बंद रखने पर अड़े है। इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, उर्गम बड़गिंडा की प्रधान मिंकल देवी, देवग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, प्रदीप चौहान, अभिषेक पंवार समेत उर्गम घाटी के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page