एनटीपीसी की परियोजना के तहत कार्यरत एचसीसी कम्पनी के श्रमिकों को बगैर नोटिस बगैर पूर्ण वेतन भत्ते के अन्यायपूर्ण तरीके से बर्खास्त किये जाने के बाद श्रमिकों में कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है। श्रमिक लंबे समय स्व पुनर्बहाली की मांग कर रहे है। एक माह पूर्व 1 अप्रैल 2024 को श्रमिकों ने कंपनी में पुनर्बहाली की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को दिया था लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे स्थानीय परियोजना प्राभावित मजदूरों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। श्रमिकों ने भाकपा माले के कामरेड अतुल सती के नेतृत्व में आज तहसील परिसर में क्रमिक धरना देकर एक बार फिर ज्ञापन दिया है और कहा है कि यदि अब भी श्रमिकों की कंपनी में पुनर्बहाली नहीं होती है तो को उग्र आंदोलन, कंपनी की सभी साइटों को बंद कर देंगे और व्यापक आंदोलन करेंगे। तहसील परिसर में सांकेतिक धरने में बैठने वाले मनवर सिंह, राजेन्द्र सिंह, आशीष खनेड़ा, प्रेम लाल, मनोज सिंह, दिलवर सिंह, विक्रम सिंह, राहुल सिंह, अमन सिंह समेत कई स्थानीय श्रमिक मौजूद थे।