बदरीनाथ धाम में आज दो अलग-अलग घटना घटित हुई जिसमें पहली घटना बदरीनाथ धाम में सुबह गांधी घाट से पिता अचानक नदी में पैर फिसलने की वजह से बह गए पिता को बचाने के लिए पुत्र ने भी छलांग लगा दी। हादसे में पिता को बचा दिया गया लेकिन उनका पुत्र अभी भी लापता है जिसकी खोजबीन जारी है बताया जा रहा है कि मलेशिया निवासी सुरेश चंद्र और उनका बेटा बलराज शेठी बदरीनाथ धाम आए थे जहां अचानक सुरेश सिंह का पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में बहने लगे उनको बचाने के लिए पुत्र ने पीछे से छलांग लगा दी पिता को तो बचा लिया गया है लेकिन पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गया है मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पिता का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेज दिया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं दूसरी घटना माणा पुल के समीप नरेंद्रजीत सिंह नाम के व्यक्ति का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा जिसका रेस्क्यू एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों द्वारा किया गया। जिनको रेस्क्यू के बाद विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है।