समाज कल्याण विभाग के कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड आशीष भटगाई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार नई टिहरी में जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग के कार्यों की भौतिक प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बायोमेट्रिक संतृप्तिकरण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लक्षण की पूर्ति, इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट पर फोकस करने, सिटीजन इनफॉरमेशन बोर्ड चस्पा करने, समय से पेंशन वितरण करने, अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर उचित अभिलेखीकरण करने, दिव्यांग शिविरों का नियमित आयोजन करने आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन सामान्य को योजनाओं का सरल भाषा में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, एडीएसटीओ धारा सिंह सहित विभिन्न विभागों एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page