अलकनंदा भूमि संरक्षण विभाग जोशीमठ के द्वारा ग्राम सेलंग के 189 परिवारों प्रेसर कुकर का वितरण किया गया। तपोवन विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना के कैट प्लान के तहत विभाग द्वारा प्रेसर कुकर का वितरण किया गया। कैट प्लान के तहत आने वाले परियोजना प्रभावित गांवों में प्रेसर कुकर, एल्युमिनियम टब, वीटर मशीन, सिलाई मशीन, कुकुट पालन हेतु चूजे, चैक डैम निर्माण, मृदा संरक्षण के कार्य, प्लांटेशन, सुरक्षा दीवार निर्माण, सोलर लालटेन, नेचर गाईड प्रशिक्षण, होम-स्टे अनुदान, समेत अनेक कार्य एवं सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत आज जोशीमठ प्रखंड के सेलंग गांव में भी प्रेसर कुकर का वितरण किया गया जिसमें 189 परिवार लाभान्वित हुए। इस अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण विभाग के सैन सिंह रावत, ग्राम प्रधान सेलंग अंजू देवी, वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह भंडारी, महिला मंगलदल अध्यक्षा भवानी देवी, मातवर सिंह, गजेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, उमा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।