सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष ग्रीष्मकाल में दर्शन हेतु 25 मई को खोले जाएंगे। हेमकुंड़ साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने ये जानकारी दी।
गुरुवार को मुख्य सचिव से बिंद्रा ने की मुलाकात की उसके बाद कपाट खुलने की जानकारी दी, और कहा कि मुख्य सचिव ने उन्हें यात्रा में पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं है।
ग्रीष्मकाल में चार माह हेमकुंड में यात्रा चलती है और इस धाम के प्रति सिख श्रद्धालुओं की विशेष आस्था रहती है। कठिन चुनौतियों वाले धाम की पैदल यात्रा पुलना गांव से शुरू होती है और 16 किमी0 की कठिन चढ़ाई को पार कर श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दरबार मे मत्था टेकने पहुंचते है।