जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावित मूल, पुस्तैनी निवासियों का जोशीमठ में बड़ा प्रदर्शन है। जिसके चलते जोशीमठ तपोवन स्टैंड पर धीरे-धीरे जुटने लगे लोग। जोशीमठ नगर में 9 वार्ड है जहां बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ मूल, पुस्तैनी निवासियों की मांग जल, जंगल, जमीन, जोशीमठ नगर क्षेत्र कर अंतर्गत सुरक्षित जोन में विस्थापन, धर्म, संस्कृति, देवालय बचाने और जोशीमठ नगर को पुनर्स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। आज बड़ी संख्या में जोशीमठ के मूल, पुस्तैनी निवासी गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर उतर सरकार के सामने जोशीमठ बचाने को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।