राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की सेवा योजना इकाई द्वारा मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज मंडल घाटी के मंडल, खल्ला, कोटेश्वर बेरांगना, कुनकुली, सिरौली आदि गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके तहत शिवरार्थियों ने गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को मतदाता कार्ड बनाने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य वोट देने का आह्वान किया। रैली के दौरान छात्र- छात्राओं ने मंडल गांव में अनुसूया देवी मंदिर, खल्ला एवं कोटेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अपराह्न बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में चमोली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा शिविरार्थियों को साइबर अपराध के कारण एवं बचाव की बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों से बहुत सारे सवाल पूछे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, डॉ सुनील भंडारी, डॉ राजेंद्र बिष्ट डॉ रवि कुनियाल, डॉ दिनेश पंवार छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौड़ दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।