लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है और आज नामांकन की अंतिम तिथि थी। पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने हजारों समर्थकों के साथ अपना पर्चा भरा। नामांकन के बाद पौड़ी रामलीला मैदान में जनसभा में भी भारी तादाद में समर्थकों के हुजून को देखर गणेश गोदियाल गदगद नजर आए।
पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली से गणेश गोदियाल के नामांकन और जनसभा में समर्थक पौड़ी पहुंचे और गणेश गोदियाल को भरोषा दिलाया कि हर कठिन परिस्थिति में कार्यकर्ता आपके साथ है। गणेश गोदियाल पौड़ी के राठ क्षेत्र से आते है और श्रीनगर से पूर्व विधायक और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी संभाल चुके है। खास बात ये रही कि गणेश गोदियाल नामांकन में पहाड़ी परिधान दोंखे और ऊन से बनी पहाड़ी टोपी में नजर आए। श्रीनगर गढ़वाल के साथ ही पूरे उत्तराखंड में गोदियाल की छवि एक जमीनी नेता की है जो अनेक मौकों पर सादगी के साथ आम जनमानस के साथ खड़े दिखते है। इसी लिए चुनावी समर में लोकगायक सौरभ मैठाणी द्वारा पहाड़ और शहर की भिन्नता को दर्शाता गीत “पहाड़ों कु रैबासी, गणेश गोदियाल को प्रयुक्त हो रहा है वहीं उसी गाने का एक हिस्सा “तु दिल्ली रौंण वायी” उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल बलूनी के लिए प्रयुक्त हो रहा है और इस गाने की अनेक रील्स फेमस हो रही है। नामांकन के बाद पौड़ी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने दूर-दूर से पहुंचे समर्थकों को गढ़वाली में भी संबोधित किया और भाजपा के साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी और पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पर जमकर बरसे कहा कि भाजपा प्रत्याशी अंकिता भंडारी मामले में एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हर कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के सहारे मुझे डराने का प्रपंच रच रही है कहा कि हम बीर चंद्र सिंह के बंशज है जो गोरे अंग्रेजों से नहीं डरे को काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे। उन्होंने निडर होकर जनता से अपने पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।