केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया आज शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में प्रारंभ हो गई है। इसके तहत आज भैरवनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।प्राचीन परंपरा के अनुसार कल 6 मई सोमवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विक्रय मूर्ति अपने शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से चार चरणों की पैदल यात्रा के बाद केदार नाथ पहुंचेगी।
उत्सव डोली पहले चरण में विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी । यहां रात्रि विश्राम के बाद 7 मई को फाटा में रात्रि प्रवास करेगी। 8 को पंचमुखी मूर्ति केदारनाथ धाम के आधार स्थल और मां गौरी के मंदिर परिसर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी।
इसके अगले दिन 9 मई को केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह मूर्ति केदारनाथ पहुंचेगी। 10 मई को प्रातः 7:00 बजे परंपरा अनुसार शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट दर्शनार्थ खोले जाएंगे।