निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर दो दिन पूर्व एक दुर्घटना हुई, जिसमें एक निर्माण कार्य मे लगी एक मशीन के ऊपर चट्टान गिरने से मशीन चालक की दब कर मृत्यु हो गई। इस बाईपास निर्माण के दौरान लगातार ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ कटिंग के समय ऊपर से कभी चट्टान तो कभी पहाड़ का बड़ा भारी हिस्सा गिरकर नीचे आ रहा है। जिसकी जद में अक्सर काम करने वाले श्रमिक आ जाते हैं। अपने साथियों की लगातार इस दशा को देखते हुए और आगे भी दुर्घटना की आशंका से बाईपास पर काम कर रहे टेक्निकल श्रमिकों ने काम करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कंपनी से अपना हिसाब चुकता करने और घर जाने का अपना फैसला किया है, कम्पनी दो दिनों से उन्हें टाल कर उनका भुगतान नहीं कर रही थी साथ ही उनके रहने खाने की व्यवस्था भी बन्द करने की बात कर रही थी। जिस पर मजदूरों ने आज दिनभर निर्माण स्थल पर धरना दिया। कामरेड अतुल सती द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर कम्पनी अधिकारियों से वार्ता की गई जिस पर कंपनी अधिकारियों ने आज सांय तक लंबित भुगतान का आश्वासन दिया दिया है। देर सांय को धरना दे रहे मजदूरों से संपर्क करने पर मजदूरों द्वारा कहा गया कि उनका वेतन भुगतान कंपनी द्वारा कर दिया गया है। जिसके बाद धरना दे रहे श्रमिकों ने कंपनी का कार्य छोड़ दूसरी जगह चले जाने का फैसला ले लिया गया है।