हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान निर्माणादायी कंपनी केसीसी द्वारा बिना अनुमति किया जा रहा है ब्लास्ट, प्रशासन मौन, विस्फोट का वीडियो आया सामने

ज्योतिर्मठ नगर के ठीक नीचे नगर को कटऑफ कर 20 किलोमीटर पहले अनिमठ से बनाये जा रहे हेलंग-मारवाड़ी ऑल वैदर बाईपास पूर्व से ही विवादों में रह है। अब दिनों-दिन भारी मात्रा में सड़क निर्माण कर रही कंपनी केसीसी द्वारा ब्लास्ट किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही है। सेलंग गांव के निचले क्षेत्र से बाईपास होकर गुजरेगा जहां इन दिनों निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान निर्माणदायी कंपनी द्वारा हर दिन ब्लास्ट किया जा रहा है जिससे कंपन पैदा हो रही है। सेलंग गांव पहले से ही तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत प्रभावित है और कंपनी के सुरंग निर्माण में भारी मात्रा में विस्फोट किया गया था जिससे गांव में कई घरों पर दरारें आ गयी थी। जनवरी 2023 में जोशीमठ भू-धंसाव की घटना अभी ज्यादा पुरानी नहीं हुई है उस समय भी हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के निर्माण कर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी थी जिसके कई महीनों बाद निर्माण कार्य को पुनः शुरू कर दिया गया था।

हर दिन सड़क निर्माण कार्य में भयंकर विस्फोटक के प्रयोग से आस-पास के लोग जहां दहसत में है वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में जोशीमठ भू-धंसाव जैसी आपदा के संकट से भी लोग डरे-सहमे है। सूचना के अधिकार में कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में हो रहे विस्फोटक के प्रयोग के संदर्भ में मांगी गई जानकारी में खुलासा हुआ कि हेलंग-मारवाड़ी ऑल वैदर बाईपास के निर्माण में विस्फोटक के प्रयोग को कोई अनुमति जिला या तहसील प्रशासन से नहीं ली गयी है। ऐसे में धड़ल्ले से सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा भयानक विस्फोट करना सवालों के घेरे में है। वहीं तहसील प्रशासन और वन विभाग के नाक के नीचे आये दिन विस्फोट हो रहे है जिसको लेकर कंपनी के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही न करना प्रशासन और वन विभाग द्वारा कंपनी की कार्यप्रणाली के खिलाफ मौन स्वीकृति जाहिर करती है। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्मादायी कंपनी के खिलाफ विस्फोट करने की शिकायत पर तहसील प्रशासन द्वारा विस्फोट के सबूत देने की बात कही जा रही थी अब सड़क निर्माण के दौरान हो रहे विस्फोट का वीडियो सार्वजनिक हो गया है जिसके बाद केसीसी कंपनी पर क्या कार्यवाही होती है ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page