औली की बर्फीली ढलानों विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन स्कीयर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्निवाल के दूसरे दिन अल्पाइन रेस के अंतर्गत जॉइंट स्लालोम प्रतियोगिता की अंडर-21, अंडर-18, अंडर-16 और अंडर-14 आयुवर्ग में आयोजित हुई। जिसमें अंडर-21 जॉइंट स्लालॉम जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड के प्रियांशु कवांण ने प्रथम स्थान, हिमांशु कवांण ने द्वितीय स्थान और मयंक भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जॉइंट स्लालॉम अंडर-18 जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड के साहिल डिमरी ने प्रथम स्थान, आयुष कवांण ने द्वितीय स्थान और वैभव कवांण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जॉइंट स्लालॉम के अंडर-16 बालक वर्ग में उत्तराखंड के आयुष भट्ट ने प्रथम स्थान, प्रियांशु भुजवाण ने द्वितीय स्थान और सौरभ डिमरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जॉइंट स्लालॉम अंडर-21 बालिका वर्ग में उत्तराखंड की शोभा ने प्रथम स्थान, भारती भुजवाण ने द्वितीय स्थान और मुस्कान कवांण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जॉइंट स्लालॉम की अंडर-18 बालिका वर्ग में उत्तराखंड की महक कवांण ने प्रथम स्थान, प्रियांशी भट्ट ने द्वितीय स्थान और महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जॉइन्ट स्लालॉम की अंडर-14 बालिका वर्ग में उत्तराखंड की मिष्टी ने प्रथम स्थान और वैष्णवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जॉइन्ट स्लालॉम की ओपन केटेगरी में आईटीबीपी का दबदबा रहा जिसमें प्रथम स्थान आईटीबीपी के जय सिंह, द्वितीय स्थान तासी नामग्याल ने द्वितीय स्थान और अंकित कवांण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्की मॉन्टेनरिंग में उत्तराखंड का दबदबा रहा जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशु भंडारी ने प्रथम स्थान, हिमांशु कवांण ने द्वितीय स्थान और विवेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्की मॉन्टेनरिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक कवांण ने प्रथम स्थान, संगीता भट्ट ने द्वितीय स्थान और रिया कवांण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नॉर्डिक इवेंट की स्प्रिट रेस में महिला वर्ग में सपना ने प्रथन स्थान, किरन ने द्वितीय और पूजा भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉर्डिक इवेंट की स्प्रिट रेस के पुरूष वर्ग में बलवंत ने प्रथम स्थान, राजेश ने द्वितीय स्थान और इरफान अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। औली में बर्फवारी कम और समय से न होने के कारण इस वर्ष औली के विश्वप्रसिद्ध नंदादेवी ढ़लानों पर नहीं हो पाई जिस कारण विंटर कार्निवाल की प्रतियोगिताओं को रोपवे 10 नंबर टॉवर से ऊपर की ढलानों पर आयोजित करनी पड़ी। इन सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही औली विंटर कार्निवाल-2025 का सफलतम समापन हो गया है। नेशनल स्की कोच अजय भट्ट ने विंटर कार्निवाल के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एल.एन. व्यास, लक्ष्मण मेहता, लक्ष्मी डिमरी, नानक चंद, कमल किशोर, विकेश, प्रदीप शाह, प्रदीप मंद्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।