राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के यूथ रेड क्रॉस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो० चंद्रावती जोशी ने सभी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया व जल के महत्व के विषय में बताया। यूथ रेड क्रॉस इकाई के प्रभारी डॉ० श्याम लाल बटियाटा द्वारा स्वयंसेवियों का कार्यक्रम के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर बी०एड० विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल, डॉ० अखिलेश कुकरेती, यूथ रेड क्रॉस इकाई के सह प्रभारी डॉ० कुलदीप नेगी, सदस्य डॉ० विधि ढौंडियाल, डॉ संध्या गैरोला, डॉ प्रियंका टम्टा, स्ववित्त पोषित बी०एड० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रमाकांत यादव, डॉ अखिल चमोली, डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ सबज कुमार सैनी, डॉ० हिमांशु बहुगुणा, डॉ० बबीता सहित रेड क्रॉस के 60 से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।