भारत की पहली माउंटेनियरिंग बाइकिंग प्रतियोगिता 25 सितंबर से शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता 25 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी और 27 सितंबर को माणा पास से बदरीनाथ तक रैली का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन प्रतियोगिता का समापन होगा। यह प्रतियोगिता सीमांत माणा पास क्षेत्र में आयोजित हो रही है।
स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा ये प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक एवं स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए अभी तक कुल 165 से अधिक सदस्य आयोजन से जुड़ चुके है, जिसमें 70 प्रतिभागी, साथ ही सपोर्ट स्टाफ, टेक्निकल सदस्य, मेडिकल टीम, और वॉलंटियर्स शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके साथ ही भारतीय सेना (दिल्ली) की टीम और महिला वर्ग की टीम भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
माणा पास एमटीबी चैलेंज, 5632 मीटर की ऊँचाई पर स्थित माणा पास में आयोजित होने वाली एक अद्वितीय एवं उच्च स्तरीय साहसिक साइक्लिंग प्रतियोगिता है। यह इसका चौथा संस्करण है, जिसे इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस रैली का प्रमुख उद्देश्य माणा पास को साहसिक खेलों के माध्यम से वाइब्रेंट टूरिज़्म को बढ़ावा देना तथा उत्तराखंड को वैश्विक साहसिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है।