22 फरवरी से दो युवक, रितिक राणा पुत्र भाग सिंह राणा, उम्र 24 वर्ष,निवासी चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी तथा धीरज धामी पुत्र नंदन सिंह धामी, उम्र 22 वर्ष निवासी मंडल सेरा, बागेश्वर जो बाइक से घूमे जोशीमठ आए थे। जिनका की संपर्क घर वालों से नहीं हुआ जिसकी सूचना परिजनों ने जोशीमठ पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही दोनों युवकों की ढूंढ-खोज में लग गयी थी। दोनों युवकों के मोबाइल नंबर की लोकेशन सेलंग, झड़कुला के पास दिखा रही थी जिसके बाद से स्थानीय पुलिस उसी क्षेत्र में खोजबीन कर रही थी। सघन खोज के बाद आज सेलंग के पास जहां दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस हो रही थी दोनों युवकों के शव दुर्घंटाग्रस्त बाइक सहित 500 मीटर गहरी खाई में मिले है। पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से शवों का रेस्क्यू किया गया जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर शव द्वारा पुलिस परिजनों को सौंपने की कार्यवाही कर रही है।