जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से जहां नगर के लोग चिंताग्रस्त है वहीं इस ऐतिहासिक शहर के भविष्य और पुनर्निर्माण को लेकर यहां के मूल, पुस्तैनी निवासियों तथा जोशीमठ में आई आपदा के बाद से लगातार जन हितों के लिए लड़ रही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पिछले कुछ दिनों से आपदाग्रस्त जोशीमठ के पुनर्निर्माण, स्थायी विस्थापन एवं पुनर्वास, विकल्प फर्मों पर मुखरता से आंदोलन के रास्ते पर है।

कल जोशीमठ आपदा प्रभावित मूल,पुस्तैनी निवासियों ने प्रशासन द्वारा विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु आबंटित विकल्प फर्मों को बिना भरे जिला प्रशासन को लौटाए और बड़ी रैली कर सरकार को जोशीमठ के आपदा प्रभावित लोगों को उचित स्थायी विस्थापन एवं पुनर्वास समेत जोशीमठ के पुनर्निर्माण की मांग की। जिसके बाद आज आपदा प्रबंधन सचिव द्वारा जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए बनाई जा रही डीपीआर और अन्य कार्यों के प्रस्ताव, जिलाधिकारी चमोली, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग, प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग, प्रबंध निदेशक पेयजल विभाग, प्रबंध निदेशक उकाडा द्वारा तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए है।