नगर पालिका जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) द्वारा चार माह पूर्व नगर में बिजली के खम्बों पर तिरंगा लड़ी लाईट लगाई गई है। जो रात्रि के समय चमचमाती तिरंगा प्रकाश से नगर वासियों और नगर से आने जाने वाले लोगों के मन मे देशभक्ति का भाव जरूर जागृत करती होगी।
लेकिन आपको जान कर थोड़ा धक्का जरूर लगेगा कि इन लड़ियों की कीमत 4490 रुपये है जिन्हें नगर पालिका द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है और कुल खरीदी गई लड़ियों की संख्या 110 है। यानी 110 लड़ियों की कीमत 4490 की दर से 493900 हुई यानी एक लड़ी में जो तीन रंग के बल्ब जल रहे है उसके प्रत्येक रंग वाली लाईट की कीमत 1496.66 रुपये है। अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट या अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साईटों पर इन तिरंगा लड़ियों की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक जिनकी लेंथ 15 मीटर है और 1 साल की वारंटी भी है।
लेकिन नगर पालिका की क्या मजबूरी है कि प्रत्येक लड़ी का तीन गुना मूल्य अधिक चुका कर इन लड़ी लाईटों का क्रय किया गया है और अभी इनको लगाए चार माह ही हुए है कि ये खराब होने लग गयी है। जैम पोर्टल के माध्यम से सरकारी पैसों से कई गुना अधिक मूल्य चुका कर कर करने का नगर पालिका जोशीमठ का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सोलर स्ट्रीट लाईट और आई लव ज्योतिर्मठ सेल्फी पॉइंट की खरीद भी कई गुना अधिक मूल्य चुका कर खरीद की गई है। नगर पालिका द्वारा बार-बार सामान्य मूल्य से अधिक चुका कर उपकरणों और सामानों की खरीद करना संदेह के घेरे में है और वित्तीय अनियमितता के साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग है जो कि जांच का विषय है। खरीद किये गए समस्य आंकड़े नगर पालिका द्वारा सूचना के अधिकार में दिए गए है।