विश्वप्रसिद्ध औली में आज से विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया। कार्निवाल की शुरुआत मैराथन दौड़ के साथ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से विंटर गेम एससोशशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा औली में कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में स्कीइंग और स्नोबोर्ड प्रतियोगिता, स्की मॉन्टेनरिंग रेस, स्नोशू हाइकिंग, नॉर्डिक वॉकिंग, गढ़वाली, कुमाऊनी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, स्थानीय हस्तशिल्प और खाद्य स्टॉल, बर्फ में योग सत्र, बच्चों के निये स्नो गेम्स ज़ोन, उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्नो मैराथन आदि शामिल है। कार्निवाल का औपचारिक शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष ज्योतिर्मठ देवेश्वरी शाह द्वारा किया गया।