जोशीमठ के समीप पिछले 9 जुलाई सुबह 06 बजे से पहाड़ी आए बोल्डर आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। सीमा सड़क संगठन और हेलंग-जोशीमठ सड़क का चौड़ीकरण करने वाली कार्यदायी कंपनी की मशीनें लगातार दिन-रात सड़क खोलने का कार्य कर रही हैं फिलहाल सड़क से पैदल आवाजाही करायी जा रही है और सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए है, जिनको एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की सहायता से आर-पार कराया जा रहा है। सड़क खोलने के कार्य में पैदल आवाजाही के कारण भी रुकावट आ रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा बारी-बारी से पैदल यात्रियों को पार कराया जा रहा है। मौसम के साथ ही समस्त संभावनाएं अनुकूल रही तो आज दिन के बाद तक सड़क पर यातायात सुचारू होने की पूर्ण संभावना है।