सड़क खोलने का कार्य निरंतर जारी है। फिलहाल स्लाइड से पैदल आवाजाही ही हो रही है जिसके कारण काम को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है। हालांकि भीड़ को रोकने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस लगाई गई है लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि भीड़ को कन्ट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। कार्य निरंतर जारी रहा तो देर शाम तक छोटे वाहनों के लिए सड़क खुलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।