बालीवुड अभिनेत्री तथा मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी उर्वशी रौतेला ने सपरिवार आज बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में पहुंच कर दर्शन किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा पर आने हेतु प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि कोटद्वार उत्तराखंड की मूल निवासी वर्तमान में मुंबई में निवास कर रही बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने “सिंह साब द ग्रेट”, “सनम रे” सहित कई फिल्मों तथा धारावाहिकों में अभिनय किया है इससे पहले उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट के खिताब भी जीते है। वर्तमान में बालीवुड में उनकी अभिनय यात्रा जारी है।
आज मंगलवार प्रात: वॉलीवुड अभिनेत्री पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंची मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। उनके साथ उनकी माता मीरा रौतेला तथा भाई यशराज रौतेला भी दर्शन को पहुंचे।
पूजा-अर्चना पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बालीवुड अभिनेत्री तथा परिजनों को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।