ज्योतिर्मठ प्रखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ और राजीव नवोदय विद्यालय जोशीमठ के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्मजयंती के अवसर पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी और पंडित नेहरू के जीवन आदर्शों पर वक्तब्य दिया गया। पंडित नेहरू के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश को दिए गए योगदान वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्ध वार्षिक परीक्षा फल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार, अभिभावक-अध्यापक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, पवित्रा देवी, ज्योति, पूजा, बबिता समेत अभिभवक, छात्र और शिक्षकगण मौजूद रहे।