आज महाविद्यालय जोशीमठ में रेड क्रॉस इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जीके सेमवाल द्वारा मुख्य मैडालियन प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह कंडारी का स्वागत कर किया गया। मुख्य वक्ता द्वारा रेड क्रॉस के इतिहास, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भूमिका, सीपीआर, स्नेक बाइट, डॉग बाइट, आपदा के प्रकार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर इस दौरान प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय रेड क्रॉस प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी असि0 प्रो0 नंदन सिंह रावत , भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी असि0 प्रो0 डॉ नवीन कोहली, समाजशास्त्र व एन0एस0एस विभाग प्रभारी असि0 प्रो0 धीरेंद्र डुंगरियाल, असि0 प्रो0 शैलेंद्र रावत , प्राचार्य डॉ0 जी0 के0 सेमवाल सहित 30 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।