उत्तराखण्ड विधानसभा में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों पर टिप्पणी मामला तूल पकड़ने लगा है। ज्योतिर्मठ मुख्य तिराहे पर कांग्रेसियों ने प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन कर नारेबाजी की और सरकार से उनका इस्तीफा लेने की मांग की है। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को विपक्ष के विधायक के एक सवाल का जबाब देते हुए बीच में पहाड़ियों के मामले विफर पड़े और अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरे पहाड़ में उनके इस बयान से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है। हालांकि उनके इस बयान को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कार्यवाही से हटाने का आदेश दे दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेमचंद्र अग्रवाल की टिप्पणी मामले में विधानसभा में अपनी सफाई दी। बावजूद सोशल मीडिया में प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी का वीडियो तेजी से वाईरल हो रहा है। विपक्ष ने मुद्दे को लपकते इसे पूरे प्रदेशभर में मुद्दा बनाते हुए भारी रोष प्रकट किया है और प्रदेशभर में प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा की गई टिप्पणी पर भारी रोष प्रकट किया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रेमचंद्र अग्रवाल को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है। ज्योतिर्मठ में कैबिनेट मंत्री का पुतला दहन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, प्रकाश नेगी, महेंद्र नंबूरी, कमल चौहान, आरती उनियाल, मीना देवी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।