तपोवन ढाक पुल के पास स्थित बिटविन प्लांट 123 आरसीसी में अचानक सांय के समय आग लग गयी, जिसकी सूचना फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ को मिली। फायर सर्विस की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया और आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।
आग बिटविन प्लांट के बिटविन चैम्बर में लगी हुई थी, जो कि तेजी से फैल रही थी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, एमएफएईए से पंपिंग कर होजरील और होज पाइप की सहायता से आग को घेर कर फोम का उपयोग करके आग को पूरी तरह से बुझाया। फायर सर्विस की तत्परता और सूझबूझ से आग को फैलने से रोका गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।