लोकसभा चुनाव 2024 के रण में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से कमर कस चुके है। लोकसभा चुनाव में दो बड़े दल भाजपा और कांग्रेस सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए फूक-फूंककर चुनावी महासमर में कदम रख रहे है। एक के बाद एक संतुलन बना कर अपने उम्मीद्वारों की दूरी सूची जारी कर रहे है। कांग्रेस अपने उम्मीद्वारों की दूसरी सूची कल जारी कर चुकी है तो आज भाजपा ने भी अपनी दूसरी सोची जारी कर दी है। उत्तराखड की पांच लोकसभा सीटों की बात करें तो भाजपा ने अपनी पहली सूची में टिहरी से वर्तमान सांसद राज्य लक्ष्मी शाह पर भरोषा जताया है वहीं अल्मोड़ा आरक्षित सीट से भी वर्तमान सांसद अजय टम्टा को टिकट दिया है। नैनीताल से भी वर्तमान सांसद अजय भट्ट को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने भी अपने उम्मीद्वारों को दूसरी सूची कल जारी कर की जिसमें पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से नए चेहरे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल को और नैनीताल से प्रदीप टम्टा और टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला को चुनाव मैदान में उतारा है। हरिद्वार और नैनीताल से अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीद्वार घोषित नहीं किये हैं। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में राज्य की हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट घोषित कर दी है जिनमें हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पौड़ी से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है। इस तरह से भाजपा ने राज्य को पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब देखना होगा कांग्रेस अपनी अगली सूची में हरिद्वार से भाजपा के त्रिवेन्द्र रावत के खिलाफ किसे प्रत्याशी बनाती है वहीं नैनीताल से भी कांग्रेस लो अपना उम्मीद्वार घोषित करना बाकी है। पौड़ी से कांग्रेस और भाजपा दोनों ने नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है और दोनों प्रत्याशियों की राजनीति में गहरी पैठ है और जनता की नजरों में दोनों की स्वच्छ छवि है। अब देखना होगा 2024 का ये चुनाव किसके पक्ष में जाता है।