अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गांवों में भी धूमधाम से मनाया गया। आज जहां पूरे देश में धूमधाम से महिला दिवस मनाया गया, वहीं उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ गाँव चमोली जिले के कठूड़ गाँव में भी आज महिला दिवस के अवसर त्योहार की तरह मनाया गया। गाँव की महिलाऐं सुबह सबसे पहले अपने गाँव के मन्दिर ज्वाला देवी प्रांगण में जाकर कीर्तन भजन किया। उसके बाद विभिन्न प्रकार के अपनी संस्कृति के गीतों में खूब झूमे। वहीं महिला मंगल दल की अध्यक्षा ऊषा कनवासी ने बताया कि आज का यह दिवस हमारे लिए एक प्रेरणा देती है कि हमें अपने हकों के लिए आगे आने की जरूरत है।
महिला मंगदल सदस्य चेतना बिष्ट ने कहा कि हम सभी महिलाओं को अपने अधिकारों को समझना चाहिए, जिससे हम अपने अधिकार के लिए खुद लड़ सके। इस अवसर पर संगीता, मंन्जू, चेतना, ऊषा, प्रेमा, सरादी देवी, विमला, हेमवन्ती, सुमन, प्रमीला व गाँव की समस्त महिलाऐं उपस्थित रही।